Airtel vs Jio vs Vi: जानें कौन देता है सबसे सस्ता ओटीटी प्लान...

आजकल  यूज़र्स ऐसे मोबाइल प्लान की तलाश में रहते हैं जो कम दाम में ज्यादा ओटीटी सब्सक्रिप्शन का फायदा दें.

इसी को ध्यान में रखते हुए, भारत की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियां Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea सस्ते ओटीटी डेटा प्लान्स लेकर आई हैं. आइए जानते हैं

Reliance Jio के 175 रुपये वाले प्लान में यूज़र्स को सिर्फ 10 GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. 

इसके अलावा आपको Sony Liv और Zee5 समेत कुल 10 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है.

इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है, यानी यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो स्ट्रीमिंग के लिए डेटा चाहते हैं, न कि कॉलिंग.

Airtel का ओटीटी प्लान 181 रुपये का है. यह थोड़ा महंगा ज़रूर है लेकिन इसमें यूज़र्स को जियो और वीआई से ज्यादा यानी 15 जीबी डेटा मिलता है. 

साथ ही इस प्लान में 30 दिनों की वैधता और 22 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है जो इसे काफी दमदार बनाता है.

vodafone idea भी 175 रुपये का एक ओटीटी प्लान ऑफर करता है. इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 10 जीबी हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. 

इस प्लान में यूज़र्स को Zee5, Sony Liv और Lionsgate Play सहित कुल 16 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है.

अगर आप ज्यादा ओटीटी कंटेंट देखना चाहते हैं और थोड़ा ज्यादा डेटा भी चाहिए, तो Airtel का प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है.

 वहीं अगर आप कम कीमत में अच्छा ओटीटी एक्सेस चाहते हैं तो Jio और Vi के प्लान भी अच्छे विकल्प हैं.

Apple का जबरदस्त प्लान: iPhone 17 Pro में मिलेगा ये कूल कलर ऑप्शन, जानिये खास बातें..