IPL 2024 का लीग स्टेज ख़त्म हो चुका है और अब 21 मई से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे.

डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स अपने आखरी लीग मैच में बेंगलुरु से हारकर टूर्नामेंट से बहार हो चुकी हैं.

बता दें कि ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन पर फ्रेंचाइजी ने भरोसा जताते हुए ऑक्शन में  ऊंची कीमत लगाकर अपने साथ जोड़ा.

लेकिन इनमें से तीन खिलाड़ी अपने ऊपर जताए गए विश्‍वास पर पूरी तरह खरे नहीं उतर सके.

कौन है वो 3 खिलाड़ी ? आइए जानते है उनके बारे में.

1. अजिंक्य रहाणे

भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे को चेन्नई ने पिछले सीजन में 50 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था. तब वह चेन्नई के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए थे.

लेकिन रहाणे के लिए 2024 का आईपीएल कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने 13 मैचों में 20.17 की औसत और 123.47 के स्ट्राइक रेट से 242 रन स्कोर किए.

इस दौरान रहाणे के बल्ले से कोई शतक या अर्धशतक भी नहीं निकला. उनका हाई स्कोर सिर्फ 45 रनों का रहा.

2. रचिन रविंद्र 

2023 के WC में अपने प्रदर्शन से चमक बिखेरने वाले न्यूजीलैंड के युवा आलराउंडर रचिन रविंद्र को CSK ने 8 करोड़ देकर इस बार की नीलामी में हाथों हाथ लिया था.

लेकिन रचिन भी CSK की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. वह 10 मैच में 22.20 की औसत और 160.87 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 222 रन ही बना सके. 

इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला, जो उन्होंने लीग के आखरी मैच में RCB के खिलाफ बनाया था.

IPL 2022 में तेज गेंदबाज दीपक चाहर को 14 करोड़ में खरीदने के बाद चेन्नई ने लगातार उन्हें रिटेन करती आ रही है.

3. दीपक चाहर

लेकिन पिछले 3 सीजन में दीपक का प्रदर्शन उन्हें मिले दाम के आस-पास भी नहीं दिखा.

IPL 2024 में दीपक ने  8 मैचों में सिर्फ 5 विकेट झटके है. वहीं 8.60 की इकॉनोमी से 202 रन लूटाए है.  

IPL 2024: टॉप 5 सिक्स हिटर, जिन्होंने उड़ा डाले गेंदबाजों के होश