Ajmer Urs 2025: अजमेर दरगाह में ख्वाजा गरीब नवाज का 814वां उर्स 17 दिसंबर से शुरू

राजस्थान में अजमेर शरीफ में हर साल आयोजित होने वाले ‘उर्स’ को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है.

हर साल रजब का चांद दिखने के बाद अजमेर में उर्स का आगाज होता है.

इस साल 2025 में अमजेर दरगाह में 814वां उर्स मनाया जाएगा, जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर 2025 से होगी और 30 दिसंबर 2025 तक चलेगा.

इस दौरान देश-विदेश से लाखों की संख्या में जायरीन शामिल होते हैं, दरगाह में रातभार महफिल-ए-समाअ, जिक्र, कव्वाली,  चादर पेशा, लंगर और किस्मती दुआ जैसी कई रस्में अदा की जाती हैं.

उर्स के मौके पर पूरे 6 दिनों के लिए जन्नती दरवाजा (Jannat Door) खोला जाता है. 21 दिसंबर को चांद रात की रस्म के बाद जायरीनों के लिए जन्नती दरवाजे को खोल दिया जाएगा.

अगर किसी कारण 21 दिसंबर 2025 को चांद का दीदार नहीं हो पाता तो अगले दिन 22 दिसंबर 2025 को जन्नती दरवाजा खोला जाएगा.