Saphala Ekadashi: सफला एकादशी व्रत आज, जानें कल कितने बजे होगा पारण

सफला एकादशी का व्रत आज 15 दिसंबर 2025 को है. हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिए इस व्रत को उत्तम माना गया है.

जानें 16 दिसंबर को व्रत का पारण कितने बजे तक किया जाएगा.

– 16 दिसंबर को पारण के लिए सुबह 07 बजकर 07 मिनट से सुबह 09 बजकर 11 मिनट तक का समय रहेगा. इस मुहूर्त में व्रतधारी पारण कर लें.

इस बात का ध्यान रखें कि पारण करने से पहले स्नानादि कर सूर्य देव को जल अर्पित करें

भगवान विष्णु की पूजा और ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दें. इसके बाद ही आप व्रत का पारण कर सकते हैं.

– पारण के दिन भी चावल जरूर खाना चाहिए. लेकिन मांसाहार भोजन ग्रहण न करें. पूरे दिन सात्विक भोजन की ग्रहण करें.

गांजा और चरस से कितना महंगा नशा है हाइड्रोपोनिक वीड…