Akshay Kumar special: बर्थडे पर 200वीं फिल्म की तैयारी, फैंस को बड़ा तोहफा देंगे खिसाड़ी

अक्षय कुमार एक साल में आराम से चार से पांच फिल्में लेकर आते हैं.

इस साल भी उनकी चौथी फिल्म रिलीज होने जा रही है.

9 सितंबर को अक्षय अपना 58वां जन्मदिन मनाएंगे और इस खास मौके पर वो अपने करोड़ों फैंस को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में हैं.

अक्षय बर्थडे पर एक और फिल्म का ऐलान करेंगे, जो उनके 34 साल के करियर की 200वीं फिल्म साबित होगी.

अब तक अक्षय 199 फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं और जन्मदिन पर वो फिल्मों की डबल सेंचुरी लगाने वाले हैं.

अक्षय कुमार के पास इन दिनों कई फिल्में हैं. इनमें ‘भूत बंगला’, ‘हैवान’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘हेरा फेरी 3’ शामिल हैं.

वहीं ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है.

रेखा की 10 खूबसूरत तस्वीरें, 70 साल की उम्र में भी लगती हैं हुस्न की मल्लिका