अक्षय तृतीया: आज सिर्फ ₹1 में खरीद सकते हैं 24 कैरेट सोना, जानिए कहां और कैसे…

अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है. लेकिन आजकल सोने के दाम आसमान पर हैं.

सर्राफा बाजार में 24कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Rate) ₹71,500 तक पहुंच गया है.

लेकिन आप 1 रुपये में 24 कैरेट गोल्‍ड की खरीदारी कर सकते हैं, चलिए जानते है कैसे...

1 रुपये में सोने की खरीदारी करने के लिए आपको किसी ज्‍वैलरी की दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है,

बल्कि आप घर बैठे डिजिटल तरीके से गोल्‍ड की खरीदारी कर सकते हैं.

डिजिटल गोल्‍ड का भाव (Digital Gold Rate), सर्राफा बाजार की कीमत जितना ही होता है.

ये सोना डिजिटली तरीके से आपके वॉलेट में जमा किया जाता है, जिसे जब चाहें तब खरीद-बेच सकते हैं.

भारत में MMTC-PAMP India Pvt. Ltd, Augmont Gold Ltd जैसी कंपनियां डिजिटल गोल्‍ड खरीदने का विकल्‍प देती हैं.

इसके अलावा (Google Pay) और  (PhonePe) जैसे पॉपुलर ऐप्‍स के जरिए भी डिजिटल गोल्‍ड की खरीदारी हो सकती है.

इसके बाद आप इसे जब चाहें बेच भी सकते हैं. बेचने के बाद मिला रिटर्न आपके अकाउंट में भेजा जाएगा.

भारत का ऐसा मंदिर… जहां महिलाओं को Periods में भी मिलती है पूजा की अनुमति