इस मुस्लिम देश में 73 साल बाद मिलेगी शराब

दुनिया के कई मुस्लिम देशों में आज भी शराब पर पूरी तरह से पाबंदी है. लेकिन कुछ देश नियमों में बदलाव कर रहे हैं.

दरअसल सऊदी अरब ने करीब 73 साल बाद अब शराब से पाबंदी हटा दी है. इसे एक बड़ा फैसला बताया जा रहा है. 

सऊदी लगातार अपने सख्त कानूनों में बदलाव कर रहा है और टूरिज्म को एक बड़ा मौका बनाने की कोशिश कर रहा है.

लेकिन भारत या किसी और देश की तरह सऊदी में भी शराब की दुकान में जाकर आप शराब खरीद सकते हैं तो आप गलत हैं. 

दरअसल यहां पर सिर्फ टूरिस्ट्स के लिए ये व्यवस्था की गई है. घरों में शराब रखने और बाजार में बेचने पर अब भी पाबंदी है. 

इसके लिए लाइसेंस दिए जाएंगे, जिससे बड़े टूरिज्म प्रोजेक्ट्स में शराब परोसी जा सकती है. यानी अगर आप बाहरी किसी देश से सऊदी जाते हैं तो आपको शराब पीने के लिए मिल सकती है. 

सऊदी अरब में सिर्फ हल्की मात्रा में एल्कोहल वाली शराब ही मिलेगी. यानी बीयर या फिर वोदका जैसी ड्रिंक आप पी सकते हैं. 

20 परसेंट एल्कोहल से ज्यादा वाली ड्रिंक पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. बताया गया है कि देश में करीब 600 जगहों पर ये शराब मिलेगी.

Covid 19 new cases: दिल्ली में 104 केस, देश के 16 राज्यों में फैला कोरोना वायरस का नया वेरिएंट…