सौतेली बहन के आगे आलिया भट्ट का नूर भी नहीं आता काम, 52 की होकर भी ढाती हैं कहर

पूजा भट्ट, इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम जो 90 के दशक में अपने बोल्ड अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहा

उनके स्टाइल और फैशन के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के चर्चे भी आम थे

52 साल की पूजा का फैशन आज भी कमाल है

पूजा का फैशन और स्टाइल देख आज भी देख लोग वाओ कहने पर मजबूर हो जाते हैं

वह कभी ऑल ब्लैक आउटफिट में जलवा बिखरेती हैं, तो कभी सूट पहन सबका दिल चुरा लेती हैं

ब्लैक टैंक टॉप, ब्लैक ओवरसाइज्ड कोट और ब्लैक पैंट्स में सुंदर लगीं

महाकुंभ की वायरल गर्ल Monalisa Reel बनाकर, इंस्टाग्राम पर ला रही मिलियन में व्यूज