Alka Yagnik को सुनाई देना बंद हुआ, Flight से उतरने के बाद हुआ ऐहसास...
90 के दशक फेमस सिंगर अलका याज्ञनिक से जुड़ी शॉकिंग खबर आई है.
सिंगर एक रेयर डिसऑर्डर का शिकार हो गई हैं और उन्हें सुनाई देना भी बंद हो गया है
अलका ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है.
साथ ही फैंस, फॉलोअर्स और साथी सिंगर्स को तेज म्यूजिक से दूर रहने की सलाह भी दी
अलका ने लिखा है, मेरे डॉक्टरों ने एक वायरल अटैक के कारण रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस डाइग्नोज किया है...
कुछ हफ्ते पहले फ्लाइट से उतरने पर मुझे अचानक महसूस हुआ कि मैं सुन नहीं पा रही हूं.
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की Love Story कैसे शुरू हुई थी?
Learn more