Alzheimer's Disease: किन लोगों को अल्जाइमर का खतरा ज्यादा होता है?

अल्जाइमर एक दिमागी बीमारी है ये धीरे-धीरे याददाश्‍त, सोचने-समझने और काम करने की क्षमता को कमजोर कर देती है.

 ये बीमारी आमतौर पर 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में दिखाई देती है हालांक‍ि, कुछ कम उम्र के लोगों में भी ये बीमारी देखी गई है.

इस बीमारी में दिमागी सेल्स धीरे-धीरे मरने लगती हैं, जिससे दिमाग ठीक से काम नहीं कर पाता है.

किन लोगों को अल्जाइमर का खतरा ज्यादा होता है? चलिए जानते...

ब्लैक या लैटिनो समुदाय से जुड़े लोग

65 साल से ज्यादा उम्र के लोग

धूम्रपान करने वाले

दिमागी चोट झेल चुके लोग

डायबिटीज

हाई ब्लड प्रेशर

दिल की बीमारियां

मोटापा से जूझ रहे लोगों को

फ‍िल्‍म Saiyaara में अल्जाइमर पेशेंट का किरदार निभा रही हैं Aneet Padda, जानिये क्या होते हैं लक्षण