YouTube पर आ रहा जबरदस्त फीचर, AI चैटबॉट का यूज कर ऐसे सर्च करेंगे गाना

इस AI फीचर का नाम 'आस्क फॉर म्यूज़िक' है, जो कि जेनरेटिव AI चैटबॉट का यूज कर यूजर्स को उनकी पसंद के अनुसार गाना ढूंढ कर देगा.

यूटयूब पर प्ले, सिंग या हम टू सर्च फीचर हाल ही में लॉन्च किया गया है.

कैसे काम करेगा Ask for Music फीचर?

इस फीचर को एक्सेस करेंगे वैसे ही आपको स्क्रीन पर प्रॉम्प्ट देकर या फिर धुन गुनगुनानी होगी.

आस्क फॉर म्यूज़िक फीचर एक्सपेरिमेंटल है, जिसकी वजह से जो रिजल्ट ये देगा उसकी गुणवत्ता और सटीकता अलग-अलग हो सकती है

इस AI फीचर को एक्सपेरिमेंट के रूप में भी देखा जा रहा है.

UGC NET… असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए क्यों है जरूरी, जानें कब हुआ लागू…