गणेश भगवान की भक्ति में डूबा अंबानी परिवार, नए जोड़े ने किया बप्पा का स्वागत
हर बार की तरह इस साल भी अंबानी फैमिली के घर पर गणपति बप्पा पधारे हैं.
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बप्पा को घर लेकर आए
अंटिलिया में गणेश जी का अंबानी परिवार ने धूमधाम से वेलकम किया
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट गणपति बप्पा को घर लेकर आए.
इस दौरान अंबानी परिवार की छोटी बहू बेहद प्यारी दिख रही थीं.
अनंत अंबानी इस दौरान ऑरेंज कुर्ता पहने नजर आए
ईशा अंबानी अपने बच्चों के साथ गणपति बप्पा का इंतजार करती नजर आ रहीं हैं.
वहीं मुकेश अंबानी भी अपनी नातिन को गोद में लिए दिखे.
अंकिता लोखंडे-भारती सिंह के घर पधारे बप्पा, इन Actors ने भी किया गणपति का स्वागत
Learn more