के छोरा गंगा किनारे वाला... अमिताभ बच्चन बोले- दिल्ली रहो या मुंबई कहलाओगे तो..!

के छोरा गंगा किनारे वाला... अमिताभ बच्चन बोले- दिल्ली रहो या मुंबई कहलाओगे तो..!

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, आज अयोध्या पहुंचे. दरअसल, बिग बी इस शहर में एक जूलरी स्टोर के इनॉग्रेशन के लिए पहुंचे थे.

अमिताभ ने समय निकालकर राम मंदिर जाकर रामलला के दर्शन किए. जहां उन्होंने सबसे पहले 'जय श्री राम' का जयकारा लगाया.

अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन से जुड़े कई किस्से साझा किए. आखिर में फिर से एक बार जय श्री राम का जयकारा लगाकर इनॉग्रेशन खत्म किया.

बिग बी ने कहा "22 जनवरी को हम आए थे. आज फिर आए हैं. मुझे ऐसा लगता है कि अब आना-जाना यहां निरंतर लगा रहेगा.

बाबूजी ने एक बार हमें छोटी सी एक बात बताई थी. हमारी पैदाइश हुई थी इलाहाबाद में. उसके बाद हम दिल्ली रहे, कोलकाता रहे, मुंबई रहे तो बात होती थी कि कहां-कहां रहे.

अमिताभ बच्चन ने कहा-आप तो हैं उत्तर प्रदेश के तो बाबूजी कहा करते थे कि हाथी घूमे गांव-गांव जेके हाथी ओके नाव...

बिग बी ने कहा- यह सच है कि हम दिल्ली रहे, कोलकाता रहे, मुंबई रहे, लेकिन जहां भी रहे कहलाया गया छोरा गंगा किनारे वाला."