आनंद धाम आश्रम, जहां वैशाखी मनाएंगे पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के अशोकनगर स्थित आनंदपुर धाम में वैशाखी मनाने के लिए जाएंगे.

इस दौरान प्रधानमंत्री श्री परमहंस अद्वैत मत के प्रमुख गुरू महाराज, महात्मा शब्द प्रेमानंद जी और अन्य संतों से मुलाकात करेंगे

यहां पर वैशाखी मेले में करीब 20 हजार श्रद्धालु हिस्सा लेंगे.

आश्रम की खासियत

1500 बीघा में फैले इस आश्रम में पांच गुरुओं के मंदिर हैं, जो कि चारों ओर से सरोवरों से जुड़े हुए हैं.

इसके अलावा खेती के लिए इनके पास अलग जमीनें हैं. आश्रम में साधु-साध्वी सभी को मिलाकर करीब 1300 से 1500 लोग रहते हैं.

इस आश्रम में तीन निजी बस स्टैंड, चार हेलीपैड (पीएम के लिए बने), वाहनों के लिए वर्कशॉप और आधुनिक मशीनें

फायर ब्रिगेड, सीसीटीवी सर्विलांस, प्राइवेस सिक्योरिटी, साफ और चौड़ी सड़कें व खूबसूरत पार्क भी है.

पहले यह आश्रम महज छोटी सी जगह में बना हुआ था और अब इसकी जमीन कई एकड़ में फैली हुई है.