Anant-Radhika Wedding Anniversary: जब अंबानियों ने दुनिया को दिखाई 'द ग्रेट इंडियन वेडिंग', मेहमानों का शाही स्वागत....

12 जुलाई 2025 को अंबानी परिवार अनंत और राधिका की पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है.

 अनंत और राधिका की शादी हिंदुस्तान की सबसे शाही शादी मानी जाती है.

लग्जरी की जितनी भी परिभाषाएं होती हैं, इस शादी में वो सब दिखीं सिनेमा, संगीत और खेल से उद्योग और राजनीतिक जगत की तमाम हस्तियां इस शाही शादी की गवाह बनी थीं.

12 जुलाई से 30 जुलाई के बीच अनंत और राधिका की शादी के 6 कार्यक्रम हुए थे, इन सारे वेडिंग इवेंट्स की लागत 600 मिलियन डॉलर से लेकर 1 बिलियन डॉलर के बीच बताई गई थी

शादी समारोह के लिए 100 से ज़्यादा प्राइवेट जेट का इंतजाम था, इनमें क्लब वन एयर से किराए पर लिए गए तीन फाल्कन 2000 जेट भी शामिल थे.

 इन प्राइवेट जेट्स ने भारत और विदेश से मेहमानों को मुंबई लाने के लिए कई चक्कर लगाए थे.

शादी में 2500 से ज्यादा देसी और विदेशी व्यंजन परोसे गए थे.

इस शाही शादी में दिलजीत दोसांझ, अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल जैसे देसी स्टार्स के साथ ही जस्टिन बीबर, रिहाना और रेमा जैसे इंटरनेशनल स्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस का तड़का लगाया था

Fashion Tips: शादी के बाद पहला सावन है, तो पहनें ये खास रंग की साड़ियां…