Anant-Radhika Wedding: मामेरू सेरेमनी में सोने के लहंगे और गहनों से सजी सुनहरी दुल्हन...
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
इस सेरेमनी में राधिका मर्चेंट ने कोई नई ज्वेलरी नहीं, बल्कि अपनी मां शैला मर्चेंट के गहने को पहना था.
ये तब के गहने हैं जब उनकी मां ने अपनी मामेरू सेरेमनी में इसी को पहना था.
इसके अलावा उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए पोशाक से अपने लुक को पूरा किया है
यह खास तरह का जोड़ा सोने और क्रिस्टल से जड़ा हुआ था.
लहंगे के बॉर्डर पर दुर्गा मां के श्लोक की कढ़ाई की गई थी. इस घाघरे को बनाने के लिए 35 मीटर बंधेज का इस्तेमाल किया गया था.
Anant-Radhika Wedding: मेहमानों के लिए चुनी गई वैदिक आउटफिट की थीम…
Learn more