छत्तीसगढ़ में हुई एक और भव्य वॉटरफॉल की खोज, दृश्य देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

छत्तीसगढ़ का सरगुजा अंचल प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है.

यहां पर्वत, नदियों और पहाड़ों के बीच अनेक कल-कल बहती मनोरम झरनों को देखा जा सकता है.

प्रकृति की इन वादियों में ऐसा ही  एक कुमेली झरना है, जो  सूरजपुर जिले के रामानुजगंज विकासखंड में स्थित है.

यह झरना जिला मुख्यालय से  लगभग 20 किमी दूरी पर स्थित  है. इसे जिला मुख्यालय से करीब  का झरना माना जाता है.

यहां बहते झरने को देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है.

इस झरने का नजदीक से लुत्फ उठाने के लिए सीढ़ियों का  निर्माण किया गया है.

ऊंची स्थान से इस दृश्य को  निहारने का आनंद ही  कुछ और होता है.

स्थानीय निवासियों के अनुसार, पर्यटकों की संख्या में इस  स्थान पर लगातार बढ़ोतरी  देखी जा रही है.

Share Market Open Today : शेयर बाजार में तेजी बरकरार, जानिए किस कंपनी के शेयर छू रहे हैं आसमान…