दुनिया के सबसे महंगे घर एंटीलिया में नहीं लगे हैं AC,फिर भी होगी है गजब की cooling
मुकेश अंबानी का शानदार महल एंटीलिया की कीमत करीब 15,000 करोड़ रुपये है.
यह 27 मंजिला घर न सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए बल्कि इसलिए भी चर्चा में है
क्योंकि मुंबई की भीषण गर्मी के बाद भी यह बिना किसी AC सिस्टम के भी ठंडा रहता है. आइए जानते है कैसे
अंबानी के एंटीलिया में आपको कहीं पर भी एयर कंडीशनर की आउटडोर यूनिट नजर नहीं आएगी.
घर की खूबसूरत कांच और मार्बल की दीवारों की सुंदरता एसी के आउटडोर यूनिट से छिप जाती है.
यही वजह से अंबानी परिवार ने एक Centralized Cooling System का इस्तेमाल किया है, जो कि इंसानों की बजाय मार्बल, इंटीरियर्स और फूलों के हिसाब से टैम्प्रेचर कंट्रोल करता है.
अंबानी परिवार इस स्काईस्क्रैपर के सबसे ऊपर 27वीं मंजिल पर रहते हैं.
इसकी वजह कोई स्टेटस सिंबल नहीं, बल्कि नेचुरल लाइट और ताजी हवा है.
एंटीलिया की 27वीं मंजिल से उनको अरब सागर का शानदार नजारा और मुंबई की नमी और प्रदूषण से मुक्ति मिलती है.
Gold Price: 1 लाख के पार पहुंचा सोने भाव, यहां चेक करें आपके शहर में क्या है रेट