फिल्मों और टेलीविजन पर एक लंबी पारी खेलने के बाद 'अनुपमा' रूपाली गांगुली ने अब राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया है।

बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में रूपाली गांगुली ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की।

रूपाली का पॉलिटिकल करियर कैसा रहेगा ये तो समय ही बताएगा। आइए उनके फिल्मी करियर पर नजर डालते हैं।    

रूपाली गांगुली ने साल 1985 में अनिल कपूर के अपोजिट फिल्म 'साहेब' से कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने फिल्म मेरा यार मेरा दुश्मन, दो आंखें बारह हाथ, जैसी फिल्मों में काम किया था। 

रूपाली ने फिल्म 'अंगारा' में मिथुन चक्रवर्ती संग काम किया था। बॉलीवुड में रूपाली गांगुली का सिक्का भले ही न चला हो, लेकिन टीवी की दुनिया में वो छा गयीं। 

उन्होंने साल 2000 में सुकन्या से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि, उनका पहला चलने वाला शो सुराग: द क्लू था। इसके बाद उन्होंने संजीवनी में डॉ सिमरन चोपड़ा का किरदार अदा किया।

रूपाली ने साल 2004 में आए उनके कॉमेडी सटायर शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में मोनिशा का किरदार निभाया था। 

इस बीच रूपाली गांगुली ने कई शोज किए, लेकिन उन्हें जो पहचान 'अनुपमा' ने दिलाई, वो कोई और नहीं दिला पाया। इस शो ने रूपाली गांगुली को टेलीविजन की दुनिया की 'महारानी' बना दिया है।