Apple iPhone Air Vs Samsung Galaxy S25 Edge: सबसे पतले फोन की रेस में किसने मारी बाजी
iPhone Air अब तक का सबसे पतला iPhone है जिसकी मोटाई 5.5mm से 5.6mm के बीच है.
यह Galaxy S25 Edge से भी पतला है जिसकी मोटाई 5.8mm है. दोनों में टाइटेनियम फ्रेम और ग्लास बैक दिया गया है
लेकिन Apple ने इसमें Ceramic Shield 2 का इस्तेमाल किया है जबकि Samsung ने Gorilla Glass Ceramic 2 लगाया है.
वजन की बात करें तो iPhone Air सिर्फ 145 ग्राम का है जबकि S25 Edge का वजन 163 ग्राम है.
डिस्प्ले
iPhone Air में 6.6-इंच OLED स्क्रीन है जिसका रेज़ॉल्यूशन 2740 x 1260 पिक्सल है.
दूसरी ओर Galaxy S25 Edge में 6.7-इंच AMOLED 2X डिस्प्ले है जो QHD+ (1440 x 3120 पिक्सल) रेज़ॉल्यूशन सपोर्ट करता है.
iPhone Air की सबसे बड़ी खासियत इसकी 3000 nits पीक ब्राइटनेस है जो अब तक किसी भी iPhone में नहीं मिली.
Asia Cup में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली 5 टीमें
Learn more