Apple September 2025: आईफोन 17 सीरीज समेत ये प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च

ऐपल के दीवानों के लिए सितंबर का महीना खास होने वाला है.

अमेरिकी टेक कंपनी इस महीने आईफोन 17 लाइनअप के साथ-साथ नई ऐपल वॉच और एयरपॉड्स भी लाने वाली है.

आइए जानते हैं कि ऐपल के इन अपकमिंग प्रोडक्ट्स में क्या-क्या खास होने वाला है.

आईफोन 17

आईफोन 17 मॉडल को भी इस बार प्रो मॉडल जैसा डिजाइन दिया जा सकता है.

आईफोन 17 के प्रो मॉडल

आईफोन 17 सीरीज के प्रो मॉडल में रेक्टेंगुलर बार में कैमरा सेटअप मिलेगा. इसके अलावा ऐपल लोगो को भी सेंटर में एडजस्ट किया जा सकता है.

आईफोन 17 एयर

इसे आईफोन 17 एयर के नाम से उतारा जाएगा और इसकी मोटाई 5.5 मिमी रह सकती है. इसमें सिंगल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है.

ऐपल वॉच

अल्ट्रा 3 और सीरीज 11 में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग का फीचर दिया जा सकता है. कंपनी वॉच SE 3 को भी बड़े डिस्प्ले और प्लास्टिक वेरिएंट के साथ लॉन्च कर सकती है.

एयरपॉड्स

नेक्स्ट-जेन एयरपॉड्स को पहले से स्लिक डिजाइन, छोटे इयरबड्स, टच-सेंसेटिव कंट्रोल और पतले केस के साथ उतारा जा सकता है