Apple Watch SE 3 में मिलेगा नया डिस्प्ले साइज, हो गई लॉन्च की तैयारी...

Apple ने अपनी अगली SE सीरीज की वॉच पर काम शुरू कर दिया है, जिसमें में डिस्प्ले साइज में बदलाव देखने को मिल सकता है.

 Apple Watch SE 3 में 1.6-इंच और 1.8-इंच डिस्प्ले साइज पेश किए जा सकते हैं.

Apple Watch SE 3: क्या होंगे नए बदलाव?

Apple ने Watch SE को खासतौर पर किफायती सेगमेंट और युवा यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया था.

 कॉम्पैक्ट बॉडी के साथ बड़ी स्क्रीन और पतले बेज़ल्स वाला नया डिजाइन काफी आकर्षक हो सकता है.

 Apple एक हार्ड प्लास्टिक बॉडी वाला वेरिएंट भी प्लान कर रहा है, जो कई चमकीले रंगों में आ सकता है.

Apple Watch SE 3 एक पतली बॉडी के साथ 1.6-इंच और 1.8-इंच डिस्प्ले पेश कर सकती है, इससे यूजर्स को कॉम्पैक्ट साइज में ज्यादा स्क्रीन एरिया मिल सकेगा.

Apple Watch Series 11 और Ultra 3 भी जल्द लॉन्च के लिए तैयार है.

इसके साथ ही  Apple Watch Series 11 और Ultra 3 में कुछ बड़े अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे जैसे  Ultra 3 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी और 5G RedCap टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिल सकता है, जिससे कनेक्टिविटी के नए दरवाजे खुलेंगे.

Series 11 और Ultra 3 में ब्लड प्रेशर डिटेक्शन जैसे एडवांस फीचर दिए जाने की चर्चा है.

Income Tax Return: ITR के फॉर्म में हुए बदलाव, कौन भर सकता है ITR-4?