iOS 17 के ये फीचर्स सिर्फ भारतीयों के लिए, हिंदी में भी होंगी Siri से बातें
Apple ने WWDC 2023 में iOS 17 की घोषणा की है, 18 सितंबर से इसे यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.
इस अपडेट में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो सिर्फ भारतीय यूजर्स को ही दिए जा रहे हैं.
नए अपडेट में ट्रांसलिट्रेशन कीबोर्ड फीचर है. इसमें तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम का समर्थन शामिल होगा, जिससे इन भाषाओं में से ट्रांसलेशन कर सकेंगे.
इसके अलावा, उर्दू, पंजाबी, गुजराती, हिंदी, बंगाली और मराठी का समर्थन पहले से ही मौजूद है.
इससे भारतीय यूजर्स को अब कुल मिलाकर 10 भाषाओं का समर्थन मिलेगा
ट्रांसलिट्रेशन कीबोर्ड फीचर्स iPad OS, macOS, और watchOS पर उपलब्ध होगा.
सिरी से हिंदी में बातें
Apple ने iOS 17 और iPadOS 17 में सिरी के लिए एक नया फीचर जोड़ा है.
इसकी मदद से भारतीय यूजर्स अब बड़ी असानी से फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस फीचर के साथ, आप सिरी को हिंदी और अंग्रेजी में एक साथ कमांड दे सकते हैं.
iOS 17 : सिर्फ भारतीय यूजर्स को मिलेगा ये फीचर्स, Siri हिंदी में भी समझेगी बातें…
READ MORE
Learn more