नीता अंबानी के बिगड़ रहे हैं बड़ी बहू श्लोका संग रिश्ते... जानिये क्या है माजरा

 अंबानी हाउस में आए दिनों कोई ना कोई फंक्शन चलते ही रहते हैं.

 कभी गणेश उत्सव होता है तो कभी आईपीएल का जश्न देखा जाता है.

वहीं हाल ही में एक फंक्शन के दौरान नीता आंबानी को दोनों बहुओं के साथ देखा गया.

 लेकिन वीडियो में कुछ ऐसा दिखा जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नीता अंबानी अपनी दोनों बहुओं के साथ एक इवेंट में पहुंचती हैं.

 वहीं नीता अंबानी के पास बड़ी बहू श्लोका खड़ी होती हैं जो ऑरेंज कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आती हैं.

 इतने में ही आकाश अंबानी आते और वह पत्नी श्लोका का हाथ पकड़कर चले जाते हैं.

 लेकिन वहीं श्लोका आकाश को इशारे करती हैं और वह फैमिली के साथ जाती  हैं

सलमान खान की Sikandar ने रिलीज से 3 महीने पहले ही पहला रिकॉर्ड तोड़ दिया, 24 घंटे में बॉलीवुड को दिया अपना #1 टीजर!