क्या आपके अलमारी में नहीं रहती जगह ? तो अपनाएं ये टिप्सक्या आपके अलमारी में नहीं रहती जगह ? तो अपनाएं ये Tips

अलमारी घर का अहम हिस्सा होती हैं. व्यवस्थित अलमारी हमारी लाइफ को आसान बना देती हैं, लेकिन कभी-कभी अलमारी में कपड़ों को व्यवस्थित करना मुश्किल हो सकता है.

कामकाजी लोगों को अपनी अलमारी व्यवस्थित रखना बहुत बड़ा काम लगता है. आप अगर थोड़ा स्मार्टली काम करें तो आपकी अलमारी हमेशा सेट रहेगी. साथ ही सभी सामान रखने की जगह आसानी से मिल जाएगी. इसके लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं.

ऐसे रखें कपड़े

अलमारी को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए आप कुछ कपड़ों को हैंगर में और कुछ कपड़े को फोल्ड कर नीचे रखें. ऐसे में अलमारी में नीचे की जगह इस्तेमाल हो जाती है. साथ ही यहां पर प्लास्टिक के बॉक्सेज में भी कपड़े रख सकते हैं.

कपडों को डिवाइड कर रखें

अलमारी को व्यवस्थित करने के लिए सबसे पहले कपड़ों को अलग अलग डिवाइड कर रखें. इसके लिए आप किसी हार्ट बोर्ड, पट्टा, कपड़े या कपड़े या प्लास्टिक के बड़े बॉक्सेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. कपड़े निकालने में आसानी होगी.

दरवाजों पर छोटे-छोटे सामान

अगर आपकी अलमारी में ज्यादा सामान हो रहा है. मोजे, टाई या फिर रुमाल को आप अलमारी के दरवाजे पर हैंगर लटकाकर लगा सकते हैं. लटकाने के लिए क्लिप की मदद ले सकते हैं. ऐसा करने पर अलमारी भी व्यवस्थित रहेगी.