Aria Robot Girlfriend: आरिया... बताओ मेरे दिल में आज क्या है
अमेरिका की एक टेक कंपनी ने AI रोबोट गर्लफ्रेंड लॉन्च की है.
ये रोबोट आपका चेहरा देखकर आपके दिल की बात पता लगा सकती है.
रोबोट गर्लफ्रेंड की कीमत लगभग ₹ 1.5 करोड़ हैं.
बॉर्बी की तरह आरिया है नाम रोबोट गर्लफ्रेंड को कंपनी ने बॉर्बी की तरह आरिया नाम दिया है.
आरिया को विशेष रूप से गर्दन से लेकर मुंह और आंखों की हरकतें करने के लिए 17 मोटर लगाई गई हैं.
Aria
को अपनी गर्लफ्रेंड बनाने के बाद आप इसके
चेहरे, हेयरस्टाइल और रंगों को भी बदल सकते हैं.