केजरीवाल को आज कोर्ट में पेश करेगी ईडी, SC करेगा सुनवाई
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में ईडी ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया. ईडी शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश करेगी.
देश में पहली बार एक मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है. अरविंद केजरीवाल के पास Z+ सुरक्षा कवर होता है.
केजरीवाल अब केंद्र सरकार की ईडी की कस्टडी में हैं. हमें उनके safety और security की चिंता है.
अरविंद केजरीवाल के मेडिकल के लिए डॉक्टर्स की टीम ईडी हेडक्वार्टर पहुंची. कोर्ट में पेश करने से पहले केजरीवाल का मेडिकल करवाया जाएगा.
केजरीवाल को आज स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा और ईडी पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की मांग करेगी.
दिल्ली के सीएम ने गुरुवार देर रात अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. शीर्ष अदालत इस मामले पर भी आज सुनवाई करेगी.
AAP के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है.
दिल्ली पुलिस ने AAP ऑफिस जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं. पुलिस की ओर से चारों तरफ से बैरिकेट्स लगाए गए हैं. वहीं AAP का आज बीजेपी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन है.