Arvind Kejriwal: छठे समन पर भी पेश नहीं हुए CM केजरीवाल, विधानसभा में BJP को लेकर कही ये बड़ी बात...
दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) से सामने पेश नहीं हुए.
AAP ने ईडी के समन को गैर कानूनी बताया है, आप ने कहा कि ED के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में है, इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है.
एजेंसियों ने अब तक इस मामले में आप के दो बड़े नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार किया है.
ईडी ने 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को केजरीवाल को समन भेजा था, लेकिन दिल्ली सीएम पेश नहीं हुए थे.
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन सीएम अरविंद केजरीवाल भाग लेने पहुंचे
सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी वाले ईडी और सीबीआई हमारी सरकार को डरा रहे हैं.
वे लोग दिल्ली के 10 लाख लोगों के हित में लाए गए पानी बिल समायोजना को लागू नहीं कर रहे हैं.