Asia Cup 2025: एशिया कप जीतने वाली टीम को कितना पैसा मिलेगा?
एशिया कप 2025 में इस बार इनामी राशि पर सबकी नजरें हैं.
रिपोर्टस के मुताबिक इस बार एशिया कप की विजेता और उपविजेता टीम को मिलने वाली प्राइज मनी बढ़ा दी गई है.
इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान, यूएई और हांगकांग.
रिपोर्ट के मुताबिक विजेता टीम को पूरे 2.60 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि रनर-अप टीम को 1.30 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
यह रकम पिछली बार की तुलना में ज्यादा है और यही वजह है कि इसे लेकर खिलाड़ियों और फैन्स में काफी उत्सुकता है.
भारत का तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच ओमान के खिलाफ खेला जाएगा. यह मुकाबला शेख जायद स्टेडियम, दुबई में होगा.
भारतीय टीम पहले ही दो जीत दर्ज कर चुकी है, ऐसे में उसका मनोबल बेहद ऊंचा है.
कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग बेहतरीन तालमेल दिखा रहे हैं.