YouTube पर किस समय वीडियो पोस्ट करने से बढ़ते हैं Views… 

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय वहज होता है जब आपके व्यूअर्स ऐक्टिव होते हैं.

इसका पता आपको यूट्यूब पर एनालिसिस करने के दौरान चलेगा कि आपके कंटेंट के लिए किस तरह के व्यूअर्स हैं.

जैसे सुबह 6 बजे, 9 बजे और 12 बजे ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर ऐक्टिव होते हैं.

वहीं, शाम की बात करें तो 3 बजे और 6 बजे भी वीडियो अपलोड करने का अच्छा टाइम हो सकता है.

इसके अलावा रात के 9 बजे और 11 बजे भी लोग फ्री होकर वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो इस टाइम भी वीडियो पोस्ट की जा सकती है.

इसके बारे में सही अंदाजा आप अपने चैनल और व्यूअर्स को एनालाइज करके लगा सकते हैं.

यूट्यूब से कमाई करने और लाइक-व्यू बढ़ाने के लिए जरूरी है कि वो अपनी कंटेंट कि क्वालिटी अच्छी रखें.

इसके अलावा ट्रेंड को फॉलो करने के साथ-साथ आपको वीडियो अपलोड करने के समय पर भी फोकस करना चाहिए.

साथ ही, वीडियो पर रिच बढ़ाने के लिए ये भी जरूरी है कि आप लगातर चैनल पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहें.

इन ड्राई फ्रूट्स की मदद से करे Weight loss, जानें खाने का सही तरीका…