Audi Q7 Facelift: भारत में 88.66 लाख रुपये की शानदार SUV लॉन्च, जानें फिचर्स
Audi ने अपनी शानदार SUV Q7 Facelift को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.
इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 88.66 लाख रुपये है.
यह SUV अपने प्रीमियम डिजाइन, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है.
Audi Q7 Facelift में एक्सटीरियर को अधिक मॉडर्न और आकर्षक बनाने के लिए बदलाव किए गए हैं:
अपग्रेडेड हेडलाइट्स: HD मैट्रिक्स LED तकनीक और डिजिटल सिग्नेचर के साथ है
नए अलॉय व्हील्स: 19-इंच के री-डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील्स
कलर ऑप्शन्स: इसे पांच रंगों में पेश किया गया है—सखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, माइथॉस ब्लैक, समुराई ग्रे, और ग्लेशियर व्हाइट
इंजन और परफॉर्मेंस
Audi Q7 Facelift में वही 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है:
पावर: 340 hp।
टॉर्क: 500 Nm।
गियरबॉक्स: ऑटोमेटिक, क्वाट्रो AWD तकनीक के साथ।
Mahindra BE 6E: दमदार EV लॉन्च, 500 किमी रेंज और मात्र ₹18.90 लाख की कीमत…