Baaghi 4: कौन हैं हरनाज कौर संधू? जो  ‘बागी 4’ से कर रहीं डेब्यू

टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 4' में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं हरनाज कौर संधू नजर आने वाली हैं.

उनका ताल्लुक चंडीगढ़ से है. ये हरनाज की पहली बॉलीवुड फिल्म है.

हरनाज चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. साल 2021 में वो मिस यूनिवर्सी बनी थीं.

2019 में हरनाज ने फेमिना मिस इंडिया का ताज भी अपने नाम किया था.

ब्यूटी पेजेंट में अपने नाम का परचम लहराने के बाद अब वो अपना बॉलीवुड करियर शुरू कर रही हैं. 'बागी 4' उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है.

वो अब तक कई मॉडलिंग और फैशन इवेंट का हिस्सा रह चुकी हैं.

हरनाज ने मॉडलिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया है, अब देखना होगा कि बॉलीवुड में वो कैसा कमाल दिखाती हैं.

लंदन में कहां रहते हैं विराट कोहली? इंग्लैंड के इस दिग्गज ने बताया पता