Kedarnath: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का ऐलान, जानें श्रद्धालु कब कर सकेंगे दर्शन

चारधाम यात्रियों के लिए खुशखबरी है. ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि तय कर दी गई है.

ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे. यह जानकारी श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने दी है.

यह तिथि महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि पंचांग गणना से तय कर घोषित की गई है.

मंदिर समिति ने बताया कि पंचमुखी डोली 6 मई को श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी और विभिन्न पड़ावों से होते हुए 9 मई की शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी.

मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डां. हरीश चंद्र गौड़ ने बताया, 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में सुबह 9 बजे से धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुए.

चारधामों में से बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि पहले ही घोषित हो चुकी है. बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुल रहे हैं. बदरीनाथ धाम उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है.

उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है केदारनाथ धाम. हिमालय की चोटी और बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच भगवान शिव के इस मंदिर के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं.