आध्यात्म ही नहीं, इन टेस्टी खाने के लिए भी बेस्ट है बनारस...

यूपी की शिव नगरी यानि बनारस का नाम सुनते ही सभी के मन में वहां के मंदिर और घाटों का ख्याल आने लगता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बनारस सिर्फ मंदिर और घाट के लिए ही नहीं अपने लजीज खाने के लिए भी देशभर में काफी फेमस है

फूड लवर है तो हम आपके लिए बनारस की उन फेमस चीजों की लिस्ट लेकर आए है जिन्हें खाकर आप मन खुश हो जाएगा.

इसे बहुत ही स्पेशल तरीके से बनाया जाता है. इसे बनाने के लिए दूध में चीनी मिलाकर इसे ओस में रख दिया जाता है.

ओस की बूंदों से बनी मलाइयां

बनारस की सुबह के नाश्ते में अगर आप पूड़ी सब्जी और जलेबी खाते हैं

पूड़ी सब्जी जलेबी –

यहां की मलाई पुड़ी भी काफी फेमस है. जिसे स्पेशल ऑर्डर देकर भी बनवाया जाता है.

मलाई पूड़ी –

बनारस की सुबह की शुरुआत अगर आप कुल्हड़ वाली चाय से करते हैं तो आपका दिन बन जाएगा

कुल्हड़ वाली चाय -

जी हां बता दें कि बनारस का पान बहुत ही मजेदार और लजीज होता है.

बनारसी पान –

अगर आप भी बानरस के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं तो बता दें कि यहां की फेमस टमाटर चाट को भी जरूर खाएं.

बनारसी टमाटर चाट -

यूं तो भारत में लस्सी कई जगहों पर मिलती है लेकिन बनारसी की लस्सी की बात ही कुछ और है.

बनारसी लस्सी –

खाने में शामिल करें ये आटा, कम होगा Heart Attack का खतरा