दशाश्वमेध की प्रसिद्ध गंगा आरती को देखने के लिए लोग देश-विदेश से आते है

यहां मां गंगा की आरती रोजन शाम 7 बजे की जाती है, वहीं अब इसमें बदलाव किया गया है

बीतें 32 सालों में ये चौथी बार होगा जब गंगा आरती के समय में परिवर्तन किया जा रहा

जिसका कारण है साल का ये आखिरी चंद्र ग्रहण..

28 October को चंद्र  ग्रहण के कारण मां गंगा की आरती दोपहर 2.30 से शुरू होकर 3.30 तक की जाएंगी

इससे पहले 8 अगस्त 2017, 27 जुलाई 2018 और 16 जुलाई 2019 में बदला गया था

28 October को मध्य रात्रि के समय साल का अंतिन चंद्र ग्रहण लेगगा

Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण के दौरान क्या न करें , यहां जानिये…

WATCH MORE