उत्तर प्रदेश के इस गांव में नहीं इस्तेमाल होता बैंड-बाजा, न कोई देखता है टीवी...
यूपी के अमेठी में एक ऐसा गांव है, जहां आज भी किसी फंक्शन या त्योहार पर बैंड बाजा और आतिशबाजी नहीं की जाती है.
यहां के लोग एक खास पुरानी परंपरा को आज भी निभा रहे हैं.
अजब-गजब परंपरा का निर्वाहन करने वाले इस गांव का नाम ऐंठा है.
यह वही गांव है, जहां लोग टीवी का भी इस्तेमाल नहीं करते हैं.
इस गांव में टीवी के साथ बैंड बाजा और आतिशबाजी भी पूरी तरीके से प्रतिबंधित है.
गांव के बड़े बुजुर्ग इसे फिजूल खर्ची बताकर इससे दूर रहने की सलाह देते हैं.
गांव में करीब 150 से अधिक घर हैं. सभी लोग इस परंपरा को मानते हैं.
कौन हैं मणिशंकर अय्यर: जिनके बयान पर भड़की BJP, फिर मांगनी पड़ी माफी
Learn more