Bangkok में है सबसे बड़ी सोने की बुद्ध प्रतिमा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
भगवान बुद्ध की है, जो थाईलैंड की राजधानी बैंकाक के वॉट ट्रेमिट मंदिर में स्थित है.
‘द गोल्डन बुद्धा’ के नाम से मशहूर यह मूर्ति 9.8 फीट लंबी है.
इसका वजन 5500 किलोग्राम से ज्यादा है.
इसमें इतना सोना लगा है कि अगर मूर्ति की कीमत का अनुमान लगाया जाएगा तो तकरीबन 19 अरब रुपये के आसपास होगी.
यह मूर्ति वर्षों तक दुनिया से छुपी हुई थी. 1954 तक इसके बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं थी.
लोगों को पता ही नहीं था कि यह मूर्ति पूरी तरह सोने से बनी हुई है.
मूर्ति चोरी न हो इसके लिए उसके ऊपर प्लास्टर चढ़ाया गया था
Bangkok में अभी भी चलते है ये अजीब पुराने कानून
Learn more