Bank holiday in Ganesh Chaturthi: कई दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, जानिये अपने शहर का हाल
10 दिन यानी 19 सितंबर से 28 सितंबर के बीच त्योहार मनाये जाएगे. इस दौरान अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बैंको की छुट्टी रहेगी.
इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार सितंबर में 19 तारीख मंगलवार को मनाया जाएगा. जिसकी तैयारी जोरो से चल रही है.
गणेश चतुर्थी पर बैंकों में अवकाश
– 17 सितंबर, 2023- रविवार
– 18 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी
19 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी (अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्नर, मुंबई, नागपुर, पणजी
कहां-कहां रहेंगी बैंक की छुट्टी
– 20 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन के उपलक्ष्य में भुवनेश्वर और पणजी
दूसरे दिन भी छुट्टी
– 22 सितंबर, 2023- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंकों में अवकाश रहेगा).
– 23 सितंबर, 2023- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
– 24 सितंबर, 2023- रविवार
– 25 सितंबर, 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती (गुवाहाटी में बैंकों में अवकाश रहेगा).
– 27 सितंबर, 2023- मिलाद-ए-शेरिफ (जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक में छुट्टी है).
– 28 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद
(अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंकों में अवकाश है).
– 29 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे).
गणेश चतुर्थी : लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, 17, 18, 19 और 20 सेव कर लें ये डेट …
READ MORE
Learn more