अगस्त में कितने दिन बैंक रहेगा बंद?यहां देंखे छुट्टियों की लिस्ट
अगस्त 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें आजादी की सालगिरह, रक्षाबंधन जैसे कई राज्यवार फेस्टिवल की छुट्टियां, रविवार, दूसरा-चौथा शनिवार भी शामिल है.
फेस्टिवल हॉलीडे(Festival Holidays)
6 अगस्त : रविवार को साप्ताहिक छुट्टी 8 अगस्त : तेन्दोंग ल्हो रम फात के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
12 अगस्त : दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।13 अगस्त : रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।16 अगस्त : मुंबई, नागपुर और बेलापुर के बैंक पारसी नववर्ष के मौके पर बंद रहेंगे।
18 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव तिथि के मौके पर गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी रहेगी।20 अगस्त: रविवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
26 अगस्त: चौथे शनिवार के कारण देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।27 अगस्त: रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
28 अगस्त: कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में ओणम के कारण बैंक बंद रहेंगे।29 अगस्त: तिरू ओणम के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
महीने के आखिरी दो दिन भी बैंकों की छुट्टी रहेगी।30 अगस्त को रक्षा बंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
WATCH MORE
HAPPY BIRTHDAY KIARA ADVANI जानिये कियारा से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें