Banker, Singer या Actor, कौन हैं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता
बीजेपी के विधायक दल ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के लिए अपना चेहरा चुन लिया है
इसके साथ ही उनकी पत्नी अमृता चर्चा में बनी हुई है चलिए जानते है क्या करत हैं वो
अमृता फडणवीस का जन्म 9 अप्रैल, 1979 को नागपुर में एक पेशेवर परिवार में हुआ.
उनके पिता शरद रानाडे एक नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं और उनकी मां चारुलता रानाडे एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं.
अमृता ने करियर की शुरुआत 2003 में एक्सिस बैंक में एक कार्यकारी कैशियर के रूप में की.
अमृता का शास्त्रीय संगीत के प्रति जुनून बचपन से ही है
पिछले पांच सालों में अमृता की कमाई उनके पति देवेंद्र फडणवीस से ज़्यादा है.
2019-2024 के बीच, उन्होंने 5.05 करोड़ रुपये कमाए, जबकि उनके पति ने 1.66 करोड़ रुपये कमाए.
अमृता फडणवीस के इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन से ज्यादा प्रशंसक हैं.
Amruta Fadnavis: देवेन्द्र फडणवीस के शपथ पर आई पत्नी अमृता फडणवीस की प्रतिक्रिया, बोलीं- ‘यह एक खूबसूरत….,’
Learn more