Baramati Plane Crash: हादसे से ठीक पहले अजित पवार ने प्लेन से किया था ये आखिरी ट्वीट

अजित पवार का 28 जनवरी को मुंबई से बारामती जाते समय प्लेन क्रैश में निधन हो गया.

उनके साथ प्लेन में चार लोग और मौजूद थे. सभी लोगों की हादसे में मौत हो गई है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुबह 8.57 पर अजित पवार ने यह पोस्ट किया

पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्य न्यौछावर करने वाले, महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वराज्य के अग्रदूत, पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन!

उनकी देशभक्ति हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी.' पोस्ट के आस-पास ही यह घटना हुई है, यानी उस वक्त पर प्लेन में ही थे.

Arijit Singh Life Journey: 400 गाने गा चुके अरिजीत सिंह, विवादों से भरा रहा करियर