BB19 Weekend Ka Vaar: घर से बाहर हुए आवेज दरबार, सलमान खान ने  किया डांस...

'बिग बॉस 19' में इस 'वीकेंड का वार' बहुत शानदार रहा.

शो में अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की स्टार कास्ट ने अपनी मौजूदगी से महफिल जमाई.

वहीं अभिषेक मल्हान और हर्ष गुजराल भी शो में बतौर गेस्ट पहुंचे.

वहीं आज एविक्शन का दिन था और ऐसे में आवेज दरबार घर से बेघर हो गए हैं.

आवेज के जाने के बाद कई कंटेस्टेंट इमोशनल दिखाई दिए.

इस हफ्ते 'बिग बॉस 19' के घर में पांच कंटेस्टेंट (गौव खन्ना, मृदुल तिवारी, अशनूर कौर, प्रणित मोरे और आवेज दरबार) नॉमिनेटेड थे.

कम वोट्स की वजह से आवेज दरबार घर से एविक्ट हो गए हैं.

Aaj Ka Rashifal: मेष और तुला राशि को मिलेगी सफलता, जानिए कैसा रहेंगा आपका दिन, कौन सा रंग है शुभ