BCCI ने टीम इंडिया के घरेलू सीजन का किया एलान, जानें कब-कब होंगे मैच

BCCI ने भारतीय टीम का 2024-2025 घरेलू सीजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है.

भारत का घरेलू सीजन सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से होगा

और इसी टीम के साथ टीम इंडिया को 3 टी20 मैच भी खेलने हैं.

इस घरेलू सीजन के दौरान भारत 5 टेस्ट, 3 वनडे और 8 टी20 मैच खेलेगा.

इन तीन देशों की मेजबानी करेगा भारत...

बांग्लादेश

यह दौरा 19 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा.

भारत-बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जो चेन्नई और कानपुर में होंगे.

बांग्लादेश

वहीं 6 से 12 अक्टूबर के बीच दोनों टीम 3 टी20 मैचों में आमने-सामने आएंगी.

इन 3 टी20 मैचों को क्रमशः धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद होस्ट करेंगे.

न्यूजीलैंड -

कीवी टीम 16 अक्टूबर से 1 नवंबर तक भारत के साथ 3 टेस्ट मैच खेलेगी.

पहला मैच बेंगलुरु, दूसरा पुणे और तीसरा टेस्ट मैच मुंबई में खेला जाएगा.

इंग्लैंड -

इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से शुरू होकर 12 फरवरी को समाप्त होगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे.