IPL 2024 में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को चौकाने वाले LSG के स्पीड स्टार मयंक यादव इस सीजन में दूसरी बार चोटिल हो चुके हैं.

मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान पेट की मांसपेशियों में चोट के कारण मयंक की अब राउंड रॉबिन चरण के बाकी बचे मैचों में खेलने की संभावना काफी कम है. 

लेकिन इसके बावजूद इस 21 वर्षीय खिलाड़ी को जल्द ही एक गुड न्यूज मिलने वाली है.

खबर है कि BCCI इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मयंक को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल कर सकती है.

मयंक को टीम इंडिया में लेने से पहले BCCI का प्लान उन्हें इंडिया ए टीम के साथ जून-जुलाई में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजना है.

इस दौरे के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया में लिया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मयंक फिलहाल NCA में मेडिकल टीम और तेज गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूली की निगरानी में रहेंगे.

ऐसा माना जा रहा है कि मयंक को इसी साल से लागू हुआ फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रेक्ट भी दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इसके तहत उन्हें 1 करोड़ रुपये मिलेंगे.

IPL 2024: इन 3 टीमों का सफर लगभग खत्म! फैंस मायूस