जानिये कार्तिक पूर्णिमा स्नान का सही और शुभ मुहूर्त क्या है?

कार्तिक माह में पड़ती वाली पूर्णिमा तिथि का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है.

इस दिन स्नान और दान को विशेष माना गया है.

जानते हैं कार्तिक पूर्णिमा स्नान का सही और शुभ मुहूर्त.

– पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 15 नवंबर 2024 को सुबह 6.19 मिनट पर लग जाएगी

– पूर्णिमा तिथि का अंत 16 नवंबर रो सुबह 2.58 मिनट पर होगा.

– स्नान-दान का मुहूर्त सुबह 04.45 मिनट से लेकर सुबह 5.51 मिनट तक रहेगा.

– पूर्णिमा के व्रत के दिन चन्द्रोदय - शाम 5.51 मिनट पर

इस दिन सफेद चीजों का दान अत्यंत शुभ और लाभकारी माना जाता है. मान्यता है दूध, चीनी, चांदी का दान शुभ होता है.

सावधान… Selfie के चक्कर में कहीं बैंक अकाउंट न हो जाए खाली