Smita Sabharwal: सामंथा से भी खूबसूरत दिखती हैं IAS स्मिता सभरवाल, बरसाती है कयामत

भारत में आपको कई ऐसे IAS और PCS ऑफिसर देखने को मिल जाते या जाती हैं

जो किसी भी स्टार को खूबसूरती के मामले में टक्कर देते हैं. उन्हीं में से एक हैं IAS स्मिता सभरवाल.

स्मिता सभरवाल , 2001 बैच की तेलंगाना कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं.

वे पिछले 24 सालों से आईएएस के तौर पर अपनी सेवा दे रही हैं. इनकी खूबसूरती की चर्चा हर तरफ होती रहती है.

स्मिता का जन्म 1977 में पश्चिम बंगाल में हुआ था. इनकी प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद में हुई.

साल 2000 में अपने दूसरे अटेम्प्ट में इन्होंने ऑल इंडिया रैंक 4 को हासिल किया, इस तरह काफी कम समय में ही इन्होंने अपने सपने को साकार करके दिखाया.

कम समय में आईएएस की परीक्षा पास करने के साथ स्मिता ने राज्य के सीएम के ऑफिस में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है.

इन्होंने अपने ही बैचमेट IPS ऑफिसर डॉ. अकुन सभरवाल से साल 2004 में शादी की. दोनों के एक बेटी और एक बेटा है.

दिल्ली में सस्ती होगी शराब, अब गुरुग्राम-फरीदाबाद जितना होगा हर ब्रांड का दाम, जानें कारण