Beautiful IPS Officer India: खूबसूरती में आलिया भट्ट को भी मात देती हैं IPS नवजोत सिमी

भारत में कई ऐसे अधिकारी हैं, जो खूबसूरती के मामले में स्टार को भी टक्कर देते हैं

चलिए ऐसे ही एक अधिकारी IPS नवजोत सिमी के बारे में आपको बताते हैं. जो खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को माद देती हैं.

इस आईपीएस ऑफिसर का नाम है IPS नवजोत सिम्मी. ये अपने अंदाज और स्टाइल के चलते हर तरफ चर्चा में बनी रहती हैं.

IPS नवजोत सिम्मी सिर्फ अपने काम के लिए ही नहीं, अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं.

IPS नवजोत सिम्मी का जन्म पंजाब के गुरदासपुर में 21 दिसंबर 1987 को हुआ था.

वर्तमान में नवजोत सिम्मी बिहार कैडर से तैनात हैं और Bihar Special Armed Police-8 की कमांडेंट के तौर पर तैनात हैं.

सोशल मीडिया पर लोग इनको 'ब्यूटी विद ब्रेन' और 'स्टाइलिश खाकी' के नाम से जानते हैं.

Galaxy S25 Ultra या iPhone 16 Pro? आपके लिए क्या ज्यादा सही, जानिए यहां