शरीर के अलग-अलग अंगों के बाल बेचकर लखपति बनी यह खूबसूरत मॉडल
महिलाएं अपनी सुंदरता का खास ख्याल रहती है। वे मेकअप से लेकर वैक्सिंग, मैनीक्योर और पेडीक्योर करती हैं।
लेकिन आज हम एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है, जो अपने शरीर के बालों से लाखों कमाती है।
इस महिला का नाम कैमिली एलेक्जेंडर है, जो लंदन में रहती है।
कैमिली ने कुछ सालों पहले अपने शरीर के बालों की वैक्सिंग और शेविंग बंद कर दी थी।
फिर ओन्लीफैंस नाम की एक सब्सक्रिप्शन साइट पर अपना अकाउंट बनाया।
इस साइट पर शरीर के अलग-अलग अंगों के बालों की तस्वीर खींचकर पैसे कमाने लगी।
लेकिन कोरोना काल के दौरान उनकी कमाई में काफी कमी आई।
इसके बाद कैमिली अपने शरीर के बालों को बेचने लगी। वे हर महीने 2 लाख रुपए तक कमा लेती है।
कैमिली म्यूजिशियन और मॉडल भी है। कोविड से पहले वह एक बैंड में सिंगर और गिटारिस्ट थी।