Beauty Tips:
Glowing Skin के लिए इस तरह करें बेसन का इस्तेमाल...
बेसन को कई तरीके से इस्तेमाल कर आप स्किन में गजब का निखार पा सकते है, और ये आपके स्किन के लिए काफी फायदेमंद भी है.
सोने जैसी चमकदार स्किन पाने के लिए आज हम आपको बेसन का अलग-अलग फेस पैंक बतायेंगे.
इस पैक को लगाने से स्किन में गोरापन, नमी मिलती है और रिंकल्स को भी दूर करता है.
बेसन+मलाई
स्किन पर इसे स्क्रब की तरह इस्तेमाल करने से स्किन साफ और डेड स्किन हट जाएगी.
बेसन+चावल आटा+दूध
रोजाना इसका इस्तेमाल करने से आपके स्किन में निखार आएगा.
बेसन +टमाटर+ नींबू
इस पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट लगा के धो लें, ये चेहरे में जमे धूल-मिट्टी को निकालने में मदद करता है.
बेसन+ दही+हल्दी
ये पेस्ट चेहरे के पिंपल को दूर करने में मदद करता है.
बेसन+ चुटकी हल्दी+ दूध
इस पेस्ट को गिले चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, इससे स्किन में इंस्टेंट ग्लो आता है.
बेसन+ओटमील पाउडर+शहद+नींबू
Health Tips : क्या आपकी भी Memory हो गई है week, तो Diet में शामिल करे ये चीजें
WATCH MORE
Learn more