Beauty Tips:
जानिए घर पर कैसे बनाएं Chocolate Face Mask …
Chocolate को खाने के साथ-साथ इसे चेहरे पर लगाने के भी कई फायदे है, तो चालिए जानते है घर पर कैसे बनाएं Chocolate Face Mask
इस पैक को तैयार करने के लिए कोको पाउडर, ओट्स, क्रीम और शहद को एक साथ अच्छे से मिला लें, ध्यान रखें कि मिश्रण में कोई भी गांठ ना पड़े
ओट्स और चॉकलेट
एक चौथाई कप कोको पाउडर, दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2 बड़े चम्मच दही, 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच नारियल का तेलमिलाकर तैयार कर ले
चॉकलेट व मुल्तानी मिट्टी मास्क
इस फेस पैक को तैयार करने के लिए चॉकलेट, केले, स्ट्रॉबेरी और तरबूज को मिक्सर में अच्छे से ग्राइंड कर तैयार कर लें. यह पैक हमारी स्किन को पोषण देता है
चॉकलेट व फ्रूट मास्क
चॉकलेट में एक चम्मच दही और एक चम्मच बेसन मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें, यह फेस मास्क डेड स्किन और टैनिंग हटाने में काफी असरदार है
दही और चॉकलेट
इसे तैयार करने के लिए चॉकलेट में नमक, शक्कर और दूध मिलाकर गाढ़ा मिश्रण बना लें, यह चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटाने का काम करता है
चॉकलेट और ब्राउन शुगर
Health Tips: खाने के पहले या बाद, सुबह या शाम कब पीना चाहिए ‘Green Tea’
watch more
Learn more